हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में संजौली मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मस्जिद के पूरे संरचना को निकाय और कोर्ट ने अवैध घोषित कर दिया है, जिससे स्थानीय हिंदू संगठनों में असंतोष फैल गया है. इन संगठनों ने मस्जिद की नमाज के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने की योजना बनाई है. यह विवाद शहर में धार्मिक और सामाजिक तनाव को बढ़ा सकता है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों पक्षों से शांति और संयम बरतने की अपील की जा रही है.