जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ताबड़तोड़ बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. दो दिन पहले 5 जगह बादल फटे तो कल लेह में भी वैसी ही घटना सामने आई. इस वजह से नदियों में उफान आ गया है. नदियां अपने किनारों को पार करने के लिए बेताब हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश लगातार बारिश से बेहाल है. पहाड़ दरक रहे हैं, चट्टानें तिनके की तरह बह रही हैं. सिरमौर से बेहद डरावनी तस्वीरें आई हैं. सिरमौर में NH 707 पर कमरऊ के करीब आज सुबह भयंकर लैंडस्लाइड हुआ जिसकी लाईव तस्वीरें वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाईल कैमरों में कैद कर ली. इस लैंडस्लाइड में एनएच का एक बड़ा हिस्सा बह गया. देखें कैसे लैंडस्लाइड से पूरी की पूरी सड़क ही जमींदोज हो गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The camera captured one of the most horrifying and massive landslides in Himachal Pradesh's Sirmaur district. A part of the mountain broke and fell, washing away a part of the NH. Watch the video for more information.