हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूरे राज्य को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. सेना, एनडीआरएफ और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। कुल्लू, चंबा और मंडी सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं. 50 से ज्यादा मुख्य मार्ग ध्वस्त हो गए हैं. नदियों का उफान, लैंडस्लाइड और पहाड़ों के खिसकने से हालात खराब हैं.