हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर है. शिमला में एक और बड़ा भूस्खलन हुआ. कृष्णा नगर में स्लॉटर हाउस सहित कई इमारतें जमींदोज हो गईं, 2 लोगों की मौत हादसे के बाद अब लोग अपने घर में रखे सामान और गाड़ियों की तलाश कर रहे हैं. इसी बीच रेस्क्यू ऑपरेशन भी तेज हो गया है. शिमला में बाढ़ में अपने घर की छत पर फंसे एक परिवार को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. देखें ये वीडियो.
Nature is wreaking havoc in Himachal Pradesh. Another major landslide occurred in Shimla. Meanwhile, the rescue operation has also intensified. In Shimla, a family trapped on the roof of their house was rescued by a helicopter. Watch this video.