कुल्लू के बिहाली गांव में बादल फटने से पांच घर बह गए हैं. एक ही परिवार के तीन लोग भी बह गए हैं जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है. बादल फटने के बाद जीवन आले में उफान है और नदियां भी उफान पर हैं.