मानसूनी बारिश से देश के कई हिस्सों पर बरसती आफत की खबर सामने आ रही है. बड़ी खबर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से आई है. जहां कुल्लू की सैंज घाटी में बादल फटा है. बादल फटने के बाद जीवा नाले में सैलाब आ गया है. और पिन पार्वती नदी उफान पर बह रही है.