हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार को यात्रियों से भरा एक निजी वाहन 250 मीटर गहरे गड्ढे में गिर गया. इस दुर्घटना में वाहन पर सवार दो महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए.
घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती
पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है. घायल लोगों को शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि दुर्घटना शिमला से 150 किलोमीटर दूर दलाश के निकट घटी.
चालक ने खो दिया था नियंत्रण
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि महिंद्रा बोलेरो वाहन के चालक ने शायद वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से वह गड्ढे में जा गिरा. बचाव अभियान के दौरान गड्ढे से शवों को बाहर निकालने में कई घंटों का समय लगा.
स्थानिय लोगों ने भी की मदद
वाहन से पीड़ितों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, जबकि निवासियों ने अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने के पहले ही बचाव अभियान शुरू कर दिया था.
इनपुट- IANS