शिमला स्थित एक होटल में पुलिस एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यहां 18 पुरुषों सहित 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें आठ महिलाएं शामिल हैं. सभी की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक डीडब्ल्यू नेगी ने बताया कि रविवार शाम खुफिया जानकारी के आधार पर शिमला से 15 किमी दूर शोगी के नजदीक एक होटल में पुलिस ने छापेमारी की है. यहां से 18 पुरुषों और आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी पुरुषों और महिलाओं के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. अधिकांश महिलाएं लुधियाना की रहने वाली हैं, जबकि पुरुष राजस्थान के गंगानगर के निवासी हैं.