हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक वाहन के पेड़ से टकराने से एक 1 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई जबकि उसके परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि वाहन में एक परिवार के छह सदस्य सवार थे और वह दिल्ली से कांगड़ा जिले के कोटलू जा रहे थे. पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है.
पुलिस के अनुसार, निशांत वालिया घर लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी डिडविन टिक्कर के पास एक पेड़ से टकरा गई और भीषण हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 1 साल के मासूम दक्ष वालिया की मौत हो गई और घर के पांच अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. उनकी हालत स्थिर है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
बता दें कि आए दिन ऐसी खबरें सामने आती हैं जब किसी वाहन में पूरा परिवार सफर कर रहा हो और एक हादसे में सभी की एक साथ मौत हो गई हो. कई बार देखा गया कि पूरे परिवार खत्म हो गए और सिर्फ कोई मासूम जीवित बचा.