scorecardresearch
 

हिमाचल: सोलन में फर्जी MLA, फर्जी PSO और अवैध पिस्टल के साथ महिला समेत तीन हिरासत में

हिमाचल के सोलन में पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है. आरोपियों के पास फर्जी विधायक की गाड़ी और नकली पीएसओ वर्दी मिली. आरोपियों के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए.

Advertisement
X
फर्जी पहचान और हथियार के साथ पकड़ाए तीन लोग
फर्जी पहचान और हथियार के साथ पकड़ाए तीन लोग

हिमाचल प्रदेश के सोलन से एक फर्जी विधायक की गाड़ी और फर्जी पीएसओ के साथ पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. गाड़ी से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गये हैं.

मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने हरियाणा नंबर की एक नीले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका, तो  इस गाड़ी में हूटर और फ्लैश लाइट लगी हुई थी. जांच में पता चला कि न केवल वर्दी फर्जी थी बल्कि पीएसओ भी नकली निकला, साथ ही  पिस्टल का लाइसेंस भी केवल हरियाणा राज्य के लिए मान्य पाया गया. 

जब पुलिस ने गाड़ी के नंबर की जांच की तो वह हरियाणा नंबर असल में एक टोयोटा क्रिस्टा गाड़ी का निकला. गाड़ी का नंबर एचआर 06 एडी 0001 है. 

यह भी पढ़ें: हिमाचल के स्कूल में फिर शर्मनाक कांड, 6 छात्राओं ने टीचर पर लगाए यौन शोषण के आरोप

मीडिया से बातचीत करते हुए सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार ने कहा, ‘पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में गाड़ी का नंबर फर्जी निकला है वहीं अपने को पीएमओ बताने वाला वर्दीधारी भी कोई आईडी नहीं दिखा पाया है’.

Advertisement

इस प्रकार पुलिस की सतर्कता की वजह से एक बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ है, जिससे आगे की जांच में इस फर्जी विधायक के मकसद और पीछे के लोगों का पता लगाया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement