हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने एक बार फिर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को राज्य के 12 में से 7 जिलों के लिए 21 से 23 जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में भारी वर्षा, गरज और बिजली गिरने की संभावना है. मंगलवार को सोलन और सिरमौर जबकि बुधवार को ऊना और बिलासपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
रविवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा मुरारी देवी में 58.6 मिमी रिकॉर्ड की गई, जबकि स्लैपर में 22.3 मिमी, हमीरपुर में 18.5 मिमी, कांगड़ा में 15.2 मिमी, धर्मशाला में 13.8 मिमी, मंडी में 12.4 मिमी, और जुब्बड़हट्टी में 12 मिमी बारिश हुई.
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, रविवार शाम तक राज्य में कुल 142 सड़कें बंद थीं. इनमें से अकेले मंडी जिले में 91 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा 40 जल आपूर्ति योजनाएं और 26 पावर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर भी बारिश के कारण प्रभावित हुए हैं.
राज्य में न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे ठंडा स्थान केलांग रहा, जहां रात का तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, ऊना दिन में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है. नदियों और नालों के किनारे न जाने की भी चेतावनी दी गई है, क्योंकि अगले कुछ दिनों में पानी का बहाव अचानक बढ़ सकता है.