scorecardresearch
 

मनाली के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश, शून्य से नीचे पहुंचा तापमान

एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्नोफाल शुरू हो गया है. यहां बर्फ की सफेद चादर दिखाई देने लगी है. अटल टनल सहित ऊपरी इलाकों में बीते 36 घंटे से बर्फबारी हो रही है. कई जगहों पर बारिश जारी है. इसकी वजह से यहां तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. समूची घाटी ठंड की चपेट में है. सड़क पर बर्फ की मोटी चादर जम गई है.

Advertisement
X
मनाली में बर्फबारी.
मनाली में बर्फबारी.

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हो रही है. वहीं पर्यटन नगरी मनाली समेत तमाम ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के साथ तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. बर्फबारी ने कुल्लू मनाली के पर्यटन स्थलों को सफेद बर्फीली चादर से ढक दिया है. शनिवार दोपहर बाद मनाली समेत कई इलाकों में स्नोफाल शुरू हो गया. बर्फबारी ने पूरी मनाली को ढक दिया. 

मनाली के निचले इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी से घाटी के तापमान में ज्यादा गिरावट आ गई है. इससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.

मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. वहीं बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है. कई संपर्क मार्ग बाधित हैं. मनाली में बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने मनाली लेह हाईवे बंद कर दिया है. वाहनों को मनाली से नेहरू कुंड तक ही जाने की इजाजत होगी. अटल टनल से लाहौल स्पीति की तरफ आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है.

मनाली में बर्फबारी.

नेहरू कुंड से पलचान तक केवल फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने दिया जाएगा. ऊंचाई वाले इलाकों में बीते सप्ताह  हुई बर्फबारी के बाद जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है. अब यहां स्नोफाल होने लगा है. स्थानीय जनजीवन पर इसका खासा प्रभाव पड़ सकता है.

Advertisement

अटल टनल पर तीन फीट तक जमी बर्फ

मनाली में बर्फबारी.

गौरतलब है कि अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर लगभग 3 फीट, सोलंग वैली में डेढ़ फीट, कोठी बैरियर में लगभग 2 फीट बर्फ जमी है.

धुंधी में 2.5 फीट, पलचान 1 फीट, मढ़ी 3 फीट, नेहरू कुंड में 5 इंच के करीब बर्फबारी हुई है. वहीं कुल्लू के पास में 2 फीट, बशलेउ जोत के करीब 2 फीट के साथ-साथ जिले के चंद्रखणी, माहुंटी नाग, खीरगंगा, मानतलाई सहित तमाम ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी है.

Advertisement
Advertisement