हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक 20 वर्षीय युवक को जासूसी के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. आरोपी की पहचान अभिषेक भारद्वाज, निवासी सुखाहर (कांगड़ा) के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि अभिषेक कॉलेज छोड़ चुका है. पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक पर पिछले कुछ दिनों से निगरानी रखी जा रही थी. कांगड़ा पुलिस ने बुधवार को अभिषेक को उसके घर से हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए देहरा थाने में लाया गया.
कॉलेज से ड्रॉप आउट है आरोपी
देहरा पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि पुलिस जिला देहरा द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई जिसके अंतर्गत उपमंडल पुलिस अधिकारी डाडासीबा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, इस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति पर पिछले कुछ दिनों से निगरानी की जा रही थी और तथ्यों की पुष्टि की जा रही थी.'
यह भी पढ़ें: CRPF जवान पर नया खुलासा... PAK के लिए कर रहा था जासूसी, पहलगाम हमले से 6 दिन पहले ही हुआ था तबादला
पुलिस के मुताबिक, 'इसी कार्यवाही में आज दिनांक 28/05/2025 की सुबह को उस संदिग्ध व्यक्ति के घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई और पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को काबू करके पुलिस थाना देहरा पूछताछ के लिए लाया गया. पूछताछ में आरोपी का नाम अभिषेक पुत्र राजिंदर सिंह निवासी सुकाहार जिला कांगड़ा व उम्र लगभग 20 वर्ष होना पाया गया जो कि कॉलेज से ड्रॉप आउट है.'
बयान में पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को अभिषेक के मोबाइल फोन में संवेदनशील और आपत्तिजनक कंटेंट मिले जो कि धारा 152 BNS में आना पाया गया. जिस पर पुलिस थाना देहरा में मुकदमा दर्ज करके और आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी पुलिस कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है.