हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मनाली-लेह राजमार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. जाम हटाने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की टीम जुट गई है.बताया जा रहा है कि ये जाम भूस्खलन के कारण लगा है.
हिमाचल प्रदेश भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा है. भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भी सड़कों पर आवाजाही बंद रही. भारी भूस्खलन की वजह से चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर भी जाम लगने की खबरें आई थीं.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को जानकारी दी थी कि पिछले दो दिनों में राज्य में बारिश के चलते हुए अलग-अलग हादसों में कुल 22 लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग लापता हो गए थे.
Himachal Pradesh: Traffic jam on Manali-Leh highway in Kullu district. Border Roads Organisation is conducting road clearing operation near Rohtang Pass on Manali-Leh highway. pic.twitter.com/obV2a6vfdN
— ANI (@ANI) August 21, 2019
राज्य में दो दिनों में सार्वजनिक और निजी संपत्ति दोनों का करीब 20 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है, अब तक कुल 547 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.