scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश: गिरा पहाड़ का एक हिस्सा, नेशनल हाइवे 5 बंद

हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाइवे 5 पर यातायात को रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि किन्नौर में कशंग नाला के पास आज यानी मंगलवार को पहाड़ का एक हिस्सा गिरने के बाद हाइवे को बंद कर दिया गया है. फिलहाल, मलबे को हटाने का काम शुरू हो गया है.

Advertisement
X
पहाड़ का एक हिस्सा गिरा (ANI)
पहाड़ का एक हिस्सा गिरा (ANI)

हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाइवे 5 पर यातायात को रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि किन्नौर में कशंग नाला के पास आज यानी मंगलवार को पहाड़ का एक हिस्सा गिरने के बाद हाइवे को बंद कर दिया गया है. फिलहाल, मलबे को हटाने का काम शुरू हो गया है.

पहाड़ के गिरने से पूरा रास्ता जाम हो चुका है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे पहाड़ का एक हिस्सा नीचे गिरता जा रहा है. इस घटना में अभी तक किसी के मारे जाने या किसी के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं आई है.

इससे कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सड़क दुर्घटना हो गई थी जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई थी. कुल्लू शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर बंजार के पास 21 जून को एक ओवरलोड निजी मिनी बस सड़क से फिसल कर एक गहरी खाई में गिर गई थी. बस में कुल 73 यात्री सवार थे. कुछ यात्री बस की छत पर भी बैठे हुए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement