चुनाव आयोग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान वह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक मतदान केंद्र की वीवीपीएटी पर्चियों को प्रायोगिक आधार पर गिनने पर विचार कर रहा है.
मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने राज्य विधानसभा की तैयारियों की यहां समीक्षा करते हुए कहा कि पहली बार 68 विधानसभा सीटों के सभी 7,516 बूथों पर वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा.
उन्होंने कहा, "आयोग प्रत्येक विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र की वीवीपीएटी पर्चियों को प्रायोगिक आधार पर गिनने पर विचार कर रहा है. "