हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर में शुक्रवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय चिन्ह और 'PIA' का लोगो लगा एक संदिग्ध गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. यह गुब्बारा सुलियाली पंचायत के छत्री माता मंदिर के पास पाया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह गुब्बारा सबसे पहले गांव की एक महिला शीतल को दिखाई दिया. शीतल ने गुब्बारा देखने के बाद अपने पिता को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने गांव प्रधान और स्थानीय पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय निवासी प्रीतम ने भी इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जब वह सुबह अपने काम पर जा रहे थे, तब उन्होंने पास की एक जलधारा में इसी प्रकार का गुब्बारा देखा था. उनका कहना है कि यह गुब्बारा सामान्य आकार से थोड़ा बड़ा और हरे रंग का था, जिस पर पाकिस्तानी राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह और “PIA” लिखा हुआ था.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है. नूरपुर के डीएसपी विशाल वर्मा ने पुष्टि की कि इस प्रकार का एक गुब्बारा बरामद किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि गुब्बारे कैसे यहां आया और इसके पीछे की मंशा को लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
डीएसपी वर्मा ने यह भी बताया कि शुरुआती तौर पर लग रहा है कि गुब्बारा सीमा पार से आ सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी. पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि गुब्बारा कब और किस दिशा से आया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी देश के विभिन्न राज्यों में सीमा पार से आए संदिग्ध गुब्बारे पाए जा चुके हैं, जिन पर पाकिस्तान से संबंधित प्रतीक और संदेश अंकित होते हैं. ऐसे मामलों को खुफिया एजेंसियां भी गंभीरता से लेती हैं क्योंकि ये किसी संभावित साजिश या मनोवैज्ञानिक दबाव का हिस्सा हो सकते हैं.