scorecardresearch
 

सोनिया गांधी की शिमला में रैली मंगलवार को

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के सिलसिले में मंगलवार को यहां के पहाड़ी पर एक रैली को सम्बोधित करेंगी.

Advertisement
X

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के सिलसिले में मंगलवार को यहां के पहाड़ी पर एक रैली को सम्बोधित करेंगी.

कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि सोनिया गांधी की पहली रैली शिमला में और दूसरी कांगड़ा कस्बे में होगी. ज्ञात हो कि इससे पहले 22 अक्टूबर को सोनिया ने मंडी कस्बे में एक रैली को सम्बोधित किया था.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को राज्य में कई रैलियों को सम्बोधित किया था. संभावना है कि वह चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पूर्व शिमला में एक रैली को सम्बोधित करेंगे.

उल्लेखनीय है कि राज्य के कम से कम 40.59 लाख मतदाता चार नवम्बर को 7,253 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे. मतगणना गुजरात में विधानसभा चुनाव होने के बाद 20 दिसम्बर को होगी.

Advertisement
Advertisement