scorecardresearch
 

हिमाचल में मूसलाधार बारिश से तबाही, 90 लोगों की मौत, 200 सड़कें बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. राज्य में 200 से अधिक सड़कें बंद हो चुकी हैं, 62 ट्रांसफॉर्मर और 110 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं. सबसे ज्यादा वर्षा कांगड़ा जिले में दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी और कुल्लू के लिए ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
हिमाचल में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त  (File Photo: ITG)
हिमाचल में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त (File Photo: ITG)

हिमाचल प्रदेश में रविवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बीते 24 घंटों में राज्य में 200 से अधिक सड़कें बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गई हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, अब तक 62 बिजली ट्रांसफार्मर और 110 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हो चुकी हैं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कांगड़ा जिले के शाहपुर में सबसे ज्यादा 157.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कांगड़ा शहर में 140.4 मिमी वर्षा हुई. पालमपुर, धर्मशाला, मंडी, सराहन समेत कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई है. 

121 से ज्यादा सड़कें बंद

मंडी जिले में सबसे ज्यादा 121 सड़कें बंद हो चुकी हैं, वहीं धर्मशाला से गगल (जहां कांगड़ा एयरपोर्ट स्थित है) जाने वाला मार्ग भी भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर बाधित है. मौसम विभाग ने मंगलवार को कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं चंबा, शिमला, सिरमौर में येलो अलर्ट और बुधवार को ऊना, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

अब तक कुल 90 लोगों की मौत

राज्य में 20 जून से मानसून के आगमन के बाद अब तक कुल 90 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग लापता हैं. 1,320 मकानों को पूर्ण या आंशिक नुकसान हुआ है. 43 बार फ्लैश फ्लड, 25 बादल फटने की घटनाएं और 32 लैंडस्लाइड्स दर्ज की गई हैं.

Advertisement

कुकुमसेरी राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ऊना 34 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा. राज्य भर में आंधी-तूफान और तेज हवाओं का असर भी देखने को मिला.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement