गुरुग्राम में हुई भारी बारिश के बाद शहर में महाजाम की स्थिति बन गई. कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एन एच 48 पर हीरो होंडा चौक से नरसिंहपुर तक चार किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतारें दिखाई दीं. इस दौरान कई वाहन खराब हो गए और कई एम्बुलेंस भी जाम में फंस गईं.