हरियााणा के मेवात में इस वत्त हंगामा मचा है. वीएचपी की भगवा यात्रा पर पथराव को लेकर दो गुट आमने सामने हैं. कुछ लोगों को चोट भी लगी है. हालात ये है कि पुलुिस भी मौके से नदारद हैं. एक पक्ष का कहना है कि कुछ हवाई गोलीबारी भी की गई. भीड़ हाथ में बंदूक- पत्थर और लाठी थामे घूमती रही.