हरियाणा सरकार ने ESMA लागू कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज के तीन हजार से अधिक डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. धरनास्थल पर पहुंचते ही सबसे पहले तीन डॉक्टरों का अमर अनशन देखा गया. उनके चेहरे पर थकान साफ दिख रही है, लेकिन उनके मनोबल में कोई कमी नहीं है. इस हड़ताल और अनशन के कारण चिकित्सा सेवाओं पर गहरा प्रभाव पड़ा है.