दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ जब एक थार जीप में सवार छह लोग, जिनमें तीन लड़के और तीन लड़कियां थीं, डिवाइडर से टकरा गए. बताया जा रहा है कि ये सभी एक पब से पार्टी करके लौट रहे थे. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और शवों के टुकड़े 100 मीटर दूर तक बिखर गए.