हरियाणा में आजतक की खबर के बाद भ्रूण हत्या के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. एनएचएम के निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में बनी एसटीएफ ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के सख्त प्रवर्तन से 1500 एमटीपी केंद्रों में से 300 का पंजीकरण रद्द या सरेंडर करवा लिया है. अनियमितताओं के लिए 23 केंद्रों को नोटिस जारी किए गए और 17 ऑनलाइन एमटीपी किट विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.