scorecardresearch
 
Advertisement

अफसर की मौत से हरियाणा में भूचाल! DGP पर आरोप

अफसर की मौत से हरियाणा में भूचाल! DGP पर आरोप

IPS अफसर पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसमें हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का भी जिक्र है. एक नेता ने कहा, 'थिस इस ए इंस्टिट्यूशनल मर्डर, थिस इस नॉट ए सुसाइड, थिस इस ए सिस्टमिक मर्डर'. सात दिन बीत जाने के बाद भी परिवार ने शव का पोस्टमॉर्टम नहीं होने दिया है.

Advertisement
Advertisement