राजधानी के विष्णु गार्डन में रहने वाली एक महिला की लाश शनिवार दोपहर को द्वारका सेक्टर-12 मेट्रो स्टेशन पर मिली. महिला जिसका नाम शिल्पी था. उसकी शादी पिछले साल जनवरी में एक टीचर से हुई थी. परिवार वालों ने आरोप लगाए है कि शिल्पी ने खुदकुशी नहीं की, बल्कि उसकी दहेज को लेकर हत्या की गई है. पुलिस ने राजा गार्डन थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कर महिला के सास, ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है.