गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो खुद को हरियाणा के मुख्यमंत्री का विशेष कार्याधिकारी (OSD) बताकर सरकारी अधिकारियों को धमकाता था. आरोपी ने बिजली विभाग के एसडीओ को फोन पर धमकी दी कि वह एक भूखंड के पास लगे बिजली के खंभे हटवा देगा.
दरअसल, पुलिस जांच में सामने आया कि यह व्यक्ति पहले भी लोगों से कथित राजनीतिक रसूख के नाम पर 57 लाख रुपये की ठगी कर चुका है. उसने पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर कई लोगों को ठगा था. पुलिस के अनुसार, आरोपी का यही तरीका था कि खुद को किसी प्रभावशाली पद पर बताकर लोगों से काम कराने और पैसे ऐंठने का दावा करना.
यह भी पढ़ें: 40 लाख में हुई थी NEET के पेपर की डील, एग्जाम से पहले राजस्थान SOG ने तीन लोगों को गुरुग्राम से पकड़ा
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि एक परिचित ने उसके प्लॉट के पास लगे खंभे हटवाने के लिए कहा था, इसलिए उसने बिजली विभाग के अधिकारी को धमकाया. पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है जिससे धमकी दी गई थी.
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, आरोपी के खिलाफ चेक बाउंस के दो अलग-अलग मामले भी अदालत में लंबित हैं. हमने अपराध में इस्तेमाल किया गया आरोपी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: अश्लील वीडियो देखने की लत, ICU में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न... गुरुग्राम में गिरफ्तार हैवान की करतूतों का खुलासा!