हरियाणा के सोनीपत जिले के छतेहरा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. यहां एक नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या करवा दी.
30 जुलाई को छतेहरा गांव के खेतों में एक अज्ञात शव मिला था. शव पूरी तरह सड़ चुका था और पहचान मुश्किल थी. जांच के बाद मृतक की पहचान अकबरपुर बारोटा निवासी कुलदीप (40) के रूप में हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन, सिर और कमर पर धारदार हथियार से वार की पुष्टि हुई.
नाबालिग बेटी ने कराई पिता की हत्या
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि कुलदीप की बेटी अपने प्रेमी सुमित के साथ शादी करना चाहती थी. लेकिन पिता इसके खिलाफ था. इसी वजह से बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
यह योजना मृतक के भाई संदीप की बॉक्सिंग एकेडमी में बनी, जहां नाबालिग और सुमित दोनों बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे. सुमित ने अपने दोस्त जसविंद्र को भी इस काम में शामिल कर लिया. तीनों ने मिलकर कुलदीप की हत्या कर दी और शव को गांव के पास जंगल में फेंक दिया.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
डीसीपी प्रबीना ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग लड़की को बाल सुधार गृह भेजा गया है जबकि दोनों युवकों को कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया गया है.