scorecardresearch
 

फरीदाबाद: आठ साल से सड़कों के गड्ढे भर रहा ये शख्स, वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम

फरीदाबाद में मनोज वाधवा पिछले आठ सालों से सड़कों के गड्ढों को भर रहे हैं. कुछ साल पहने इन गड्ढों की वजह से उन्होंने अपने 3 साल के बच्चे को खो दिया था. जिसके बाद से वो लगातार गड्ढों को भर रहे हैं.

Advertisement
X
मनोज वाधवा 8 सालों से भर रहे हैं सड़कों के गड्ढे
मनोज वाधवा 8 सालों से भर रहे हैं सड़कों के गड्ढे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनोज सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाना चाहते हैं
  • रोड सेफ्टी को लेकर लोगों को जागरूक भी करते हैं

हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाला एक शख्स पिछले आठ सालों से सड़कों पर बने गड्ढे भर रहा है. बताया जा रहा है कि गड्ढों की वजह से सड़क दुर्घटना में उसके तीन साल के बेटे की जान चली गई थी. तब से वो लगातार इस काम में लगा हुआ है. सड़कों में जगह- जगह बने गड्ढों की तरफ प्रशासन का ध्यान दिलाने के लिए मनोज वाधवा ने शहर के आम लोगों और रोड सेफ्टी आर्गेनाईजेशन के सदस्यों ने बाटा चौक पर जागरूकता के लिए प्रदर्शन भी किया. 

फरीदाबाद के सेक्टर 16 के निवासी मनोज वाधवा ने एक सड़क दुर्घटना में अपने तीन साल के बच्चे को खो दिया था. मनोज का कहना है कि जो दर्द उन्होंने सहा है वो नहीं चाहते कि किसी और को भी यह दर्द  सहना पड़े. इसलिए वह पिछले 8 सालों से इस मुहिम को चला रहे हैं और उसी के तहत सड़कों के गड्ढे भर रहे हैं. मनोज लोगों को इस संबंध में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर प्रदर्शन भी समय-समय पर करते हैं. उनके बेटे की मौत को 8 साल हो चुके हैं,  उनकी लड़ाई  ठेकेदार और उस सरकारी विभाग के खिलाफ है जिनका काम सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाना है और वो लोग  अपना काम ठीक तरीके से नहीं करते हैं. बता दें, मनोज अपनी पत्नी और बच्चे के साथ स्कूटर कहीं जा रहे थे. अचनाक स्कूटर का बैलेंस बिगड़ा और उनका बच्चा नीचे गिर गया. इस दौरान पीछे आ रहा तेज वाहन उनके बच्चे को कुचल गया. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement