scorecardresearch
 

पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में Youtuber गिरफ्तार, वसीम का Pak एंबेसी से था संपर्क

पलवल क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में कोट गांव निवासी वसीम को गिरफ्तार किया है. वसीम पाकिस्तान दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में था और व्हाट्सएप के जरिए लगातार बातचीत करता था. उसके फोन से कुछ चैट मिली हैं, जिन्हें रिकवर किया जा रहा है, आरोपी से पूछताछ जारी है.

Advertisement
X
पाक को जानकारी देने के आरोप में वसीम गिरफ्तार (Photo: Sachin Gaur/ITG)
पाक को जानकारी देने के आरोप में वसीम गिरफ्तार (Photo: Sachin Gaur/ITG)

क्राइम ब्रांच पलवल ने पाकिस्तान को खुफिया सूचनाएं देने के आरोप में एक और युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कोट गांव निवासी वसीम के रूप में हुई है. पुलिस को यह सफलता 26 सितंबर को जासूसी के आरोप में पकड़े गए आलीमेव गांव निवासी तौफीक से पूछताछ के बाद मिली. सीआईए पलवल प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया की टीम ने यह कार्रवाई की.

जानकारी के अनुसार, वसीम के पिता गांव में अस्पताल चलाते हैं और उनकी रिश्तेदारी पाकिस्तान में है. वर्ष 2021 में वीजा बनवाने के दौरान वसीम पाकिस्तान दूतावास में तैनात दानिश और एक अन्य कर्मचारी के संपर्क में आया था. तब से वह पिछले चार साल से लगातार व्हाट्सएप पर उनसे जुड़ा हुआ था.

पाकिस्तान को खूफिया जानकारी देने का आरोप 

जांच टीम को वसीम के फोन से कई चैट मिली हैं. कुछ चैट उसने डिलीट कर दी थीं, जिन्हें साइबर तकनीक की मदद से रिकवर किया जा रहा है. आशंका है कि वसीम ने पाकिस्तान को कई संवेदनशील जानकारी भेजी हैं. इसके अलावा उसने दिल्ली जाकर पाकिस्तान दूतावास के अधिकारियों को एक सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया था.

यू-ट्यूब चलाने वाला वसीम नाम का युवक गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच पहले ही तौफीक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब वसीम को अदालत से रिमांड पर लिया गया है ताकि उससे पूछताछ की जा सके. वसीम एक यू-ट्यूब चैनल चलाता है और बाकी समय में अपने पिता के अस्पताल में मदद करता था. फिलहाल उसका नाम तौफीक के खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मामले में जोड़ दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement