हरियाणा के पबवाना गांव में दलितों पर हमले के एक मामले में वांछित और कथित तौर पर फरार आरोपी के दोबारा सामने आने एवं एक दलित लड़के पर हमला करने की घटना के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मंगलवार को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक और कतिहाल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया.
एनएचआरसी ने मीडिया में आयी खबर का स्वत: संज्ञान करते हुए नोटिस जारी किया. हरियाणा सरकार को चार हफ्तों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश देते हुए एनएचआरसी ने इसी गांव में सवर्ण जाति के लोगों के हमले के बाद 100 दलितों के भागने से जुड़ी घटना को लेकर पूर्व में दिए गए नोटिस का जवाब मांगा है.
एनएचआरसी के बयान के अनुसार उसे पिछले नोटिस पर जवाब नहीं मिला है. इसी बीच अब दलित लड़के पर हमले का नया मामला सामने आया है. लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे चंडीगढ़ के पीजीआईएमआर में भर्ती कराया गया है.