हरियाणा के करनाल में एक बच्ची 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है. बच्ची का नाम शिवानी है. शिवानी अपने घर से दोपहर से ही गायब थी. परिवार वालों को रात के करीब 9 बजे पता लगा कि शिवानी पास के बोरवेल में गिर गई है.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को दे दी है. रिपोर्ट के मुताबिक बोरवेल और गहरा है, लेकिन बच्ची 50 फीट की गहराई पर जाकर फंस गई है. फिलहाल ग्रामीण बच्ची को बोरवेल के छेद के जरिए हवा भेजने की कोशिश कर रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची है. स्थानीय लोग और प्रशासन बोरवेल के बगल की जमीन पर खुदाई कर रहे हैं जिससे बच्ची को बाहर निकाला जा सके . एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद दल को निर्देश दे रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
इससे पहले तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे का नाम सुजीत विल्सन था. कई दिन तक सुजीत को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
विपक्षी पार्टी के नेताओं ने सही ढंग से रेस्क्यू न कराने के सरकार पर आरोप लगाए थे. बच्चे की लाश बरामद होने के बाद उसका मनाप्पराई में अंतिम संस्कार किया गया था.