scorecardresearch
 

Haryana के पर्वतारोही नरेंद्र कुमार ने अन्नपूर्णा पर्वत की चोटी पर फहराया तिरंगा, अब कंचनजंगा की तैयारी

हिसार के गांव मिंगनीखेड़ा के पर्वतारोही नरेंद्र कुमार ने नेपाल की अन्नपूर्णा चोटी पर चढ़कर भारत का तिरंगा फहराया. यह चोटी दुनिया की सबसे खतरनाक चोटियों में मानी जाती है. नरेंद्र ने 12 दिनों में यह अभियान पूरा किया. इस सफलता पर हरियाणा के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. गांव में उनका भव्य स्वागत किया गया.

Advertisement
X
नरेंद्र कुमार ने माउंट अन्नपूर्णा पर तिरंगा फहराया
नरेंद्र कुमार ने माउंट अन्नपूर्णा पर तिरंगा फहराया

हरियाणा के हिसार जिले के गांव मिंगनीखेड़ा के नरेंद्र कुमार ने विश्व की सबसे खतरनाक पर्वत चोटियों में से एक, नेपाल की माउंट अन्नपूर्णा पर तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन किया है. नरेंद्र ने इस चढ़ाई को सिर्फ 12 दिनों में पूरा किया और 7 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे अन्नपूर्णा की चोटी पर पहुंचे.

अन्नपूर्णा पर्वत 8,091 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और इसे दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी माना जाता है. इस चोटी पर चढ़ाई करना बेहद जोखिम भरा होता है, क्योंकि यहां अक्सर तूफान आते हैं और एवलांच का खतरा बना रहता है.

माउंट अन्नपूर्णा पर तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन किया

नरेंद्र ने बताया कि इस कठिन अभियान की शुरुआत 25 मार्च को भारत से की थी. नरेंद्र इससे पहले माउंट किलिमंजारो और माउंट ल्होत्से जैसी ऊंची चोटियों को भी फतह कर चुके हैं. उन्होंने 2021 में हिमाचल की यूनम पीक पर 151 फीट लंबा तिरंगा फहराकर रिकॉर्ड बनाया था.

नरेंद्र की इस सफलता पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व मंत्री कमल गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने उन्हें बधाई दी है.

Advertisement

गांव पहुंचने पर नरेंद्र का ढोल-नगाड़ों से स्वागत हुआ

गांव में नरेंद्र का ढोल-नगाड़ों और रैली के साथ भव्य स्वागत हुआ. ग्राम पंचायत ने भी उन्हें सम्मानित किया. नरेंद्र का अगला लक्ष्य विश्व की सभी 14 ऊंची चोटियों पर तिरंगा लहराना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement