आम आदमी पार्टी में उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को बाहर का रास्ता दिखाकर विवादों में घिरे पार्टी हाईकमान को अब एक बड़ा झटका लगा है. हरियाणा में पार्टी कार्यकारिणी के 7 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है.
10 सदस्यीय कार्यकारिणी से पार्टी के हरियाणा संयोजक डॉ. आशावंत के समेत 7 लोगों के इस्तीफे ने आप में नई हलचल पैदा कर दी है. ये सभी लोग नरेश बालियान को राज्य का नया प्रभारी घोषित करने का विरोध कर रहे थे.
AAP के स्टेट सेक्रेटरी परमजीत सिंह और मुख्य प्रवक्ता राजीव गोदारा ने खुलेआम इस फैसले का विरोध किया था, लेकिन पार्टी आलाकमान ने उनकी एक नहीं सुनी. रविवार से चल रहा ये विरोध गुरुवार को इस्तीफे के साथ नए मोड़ पर पहुंच गया है.