scorecardresearch
 

पहलगाम हमले से पहले PAK, फिर कश्मीर गई थी Youtuber ज्योति... ट्रैवल के बीच लिंक तलाश रही जांच एजेंसियां

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उस पर पाक उच्चायोग के अधिकारियों से संपर्क रखने और संदिग्ध यात्राएं करने का आरोप है. एनआईए, आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस ने उनकी विदेश यात्राओं और पैसों के लेनदेन की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा

हरियाणा के हिसार की रहने वाली 33 साल की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 16 मई को गिरफ्तार किया गया था. वह ट्रैवल विद जो नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थीं और उनके 3.87 लाख सब्सक्राइबर हैं. पुलिस ने उन्हें ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

एनआईए, आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें उनसे पूछताछ कर रही हैं. पुलिस के अनुसार ज्योति पाकिस्तान, चीन और कई अन्य देशों की यात्रा कर चुकी हैं. उनकी यात्रा की पूरी कड़ी जोड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि उनकी आय के ज्ञात स्रोत उनकी विदेश यात्राओं को सही नहीं ठहराते, इसलिए उनके पैसों के लेनदेन की भी जांच की जा रही है.

एनआईए, आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने की पूछताछ 

हिसार के एसपी शशांक कुमार सवान ने बताया कि ज्योति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां एक एसेट के रूप में विकसित कर रही थीं. अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच चार दिन चले सैन्य तनाव के दौरान वह पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं.

ज्योति का लैपटॉप फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

Advertisement

इसके अलावा एसपी ने कहा कि यह आधुनिक जासूसी है जो सिर्फ सीमाओं पर नहीं लड़ी जाती. पाकिस्तानी एजेंसियां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी टारगेट कर रही हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कश्मीर और पाकिस्तान दौरे के बीच कोई संबंध है या नहीं. फिलहाल लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच और उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement