scorecardresearch
 

Jhajjar: बाइक सवार तीन युवकों से मांगे कागज, ASI से मारपीट कर फाड़ दी वर्दी

हरियाणा के झज्जर में ट्रैफिक पुलिस के ASI कृष्ण कुमार के साथ मारपीट की गई. उन्हें उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की क्रॉसिंग के लिए बाईपास चौक पर तैनात किया गया था. इस दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए. पुलिसकर्मियों ने बाइक को रुकवाकर हेलमेट और कागजात के बारे में पूछा, तो युवक विवाद करने लगे और एएसआई के साथ मारपीट की. 

Advertisement
X
ASI कृष्ण कुमार के साथ तीन युवकों ने की मारपीट
ASI कृष्ण कुमार के साथ तीन युवकों ने की मारपीट

हरियाणा के झज्जर में ट्रैफिक पुलिस के एक एएसआई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शहर के बाईपास पर ड्यूटी कर रहे एएसआई ने बाइक सवार तीन युवकों को रोका और उनसे कागजात दिखाने को कहा. युवकों ने पुलिस को न तो बाइक के कागजात दिखाए और न ही लाइसेंस और आरसी.

उल्टा बहस करते हुए तीनों युवक एएसआई कृष्ण कुमार से भिड़ गए. उनके साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दी. जानकारी के मुताबिक, यातायात पुलिस में तैनात एएसआई कृष्ण कुमार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की क्रॉसिंग के लिए बाईपास चौक पर तैनात किया गया था.

इसी दौरान दुजाना की तरफ से तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए. पुलिस कर्मियों ने बाइक को रुकवा कर हेलमेट और कागजात के बारे में पूछा, तो तीनों युवक उनके साथ विवाद करने लगे और एएसआई के साथ मारपीट की. 

घायल एएसआई को इलाज के लिए कराया भर्ती

इस दौरान एएसआई कृष्ण कुमार घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एसआई के बयान पर दुजाना निवासी उमेश, दिनेश और रोहित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा. 

Advertisement

पुलिस ने तीनों युवकों को किया गिरफ्तार

इस मामले पर सिटी डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक थानेदार कृष्ण कुमार को झज्जर बाईपास पर डयूटी के लिए लगाया गया था. उन्होंने रास्ते से गुजर रहे तीन बाइक सवार युवकों को रोका और उसने कागजात मांगे, तो वे आवेश में आ गए. उन्होंने थानेदार के साथ मार-पीट शुरू कर दी. इस दौरान थानेदार कृष्ण की वर्दी फाड़ दी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement
Advertisement