हरियाणा के सोनीपत जिले में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली एक शर्मनाक वारदात सामने आई है. चार महीनों में एक स्कूली छात्रा के साथ कथित तौर पर दो बार गैंगरेप किया गया. इसके बाद उसके पिता ने भी उसे हवस का शिकार बनाया.
पुलिस को दिए बयान में लड़की ने अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई. उसे पहले पूरे गांव में प्रताड़ित किया गया और फिर उसे अपने खुद के घर में यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा. पहले दो महीनों में दो बार उसके गांव के लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया. शिकायत के बाद लड़कों को तो गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन कलयुगी बाप ने उसका बलात्कार करना शुरू कर दिया.
लड़की ने पुलिस को बताया, 'सितंबर में मेरे पिता ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने धमकी दी कि अगर मैं इसके बारे में किसी को बताऊंगी तो वह मुझे मार देगा. मैं पढ़ना चाहती हूं लेकिन मेरे पिता मुझे वेश्यावृति में धकेलना चाहते हैं. प्लीज मुझे बचा लो.'
स्कूली छात्रा की ये दर्दभरी दास्तां एक स्थानीय एनजीओ की मदद से सामने आई. एनजीओ ने पीड़िता को पुलिस स्टेशन ले जाकर शिकायत दर्ज करवाई. लड़की इतनी खौफ में थी कि उसने घर वापस जाने से इनकार कर दिया.
एनजीओ द्वारा मामला उजागर किए जाने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पिता पर रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है.
लड़की ने पत्र में लिखा है कि 'मेरे पिता ने मेरे साथ रेप किया. मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती. उसे सजा मिलनी चाहिए. मुझे इंसाफ चाहिए.' फिलहाल पीड़ित लड़की एनजीओ के साथ रह रही है.
लड़की की मां का कहना है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि उसके घर में क्या हो रहा है. मां ने कहा, 'उसने (लड़की) मुझे कभी इस बारे में नहीं बताया. उसने अभी इस घटना की जानकारी मुझे दी है.' मां ने पति के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.