घर में रखी शराब कितनी खतरनाक साबित हो सकती है, इसका उदाहरण सोमवार को केरल के कोल्लम में मिला. पिता की लाई शराब पीने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.
बच्चे को रविवार को अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बच्चे का इलाज कर रहे अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि जांच के दौरान उसकी आंत में शराब का अंश मिला था. बाद में पुलिस ने उसके पिता का बयान लिया. उसने बताया कि घर में शराब पड़ी हुई थी और संभवत: बच्चे ने उसे पी लिया हो.
संदेह है कि माता-पिता के घर से बाहर रहने के दौरान बच्चे ने पूरी बोतल शराब पी ली थी. वापस आने पर दोनों ने उसे बेहोश देखा और अस्पताल ले गए. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. बहरहाल अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.