हरियाणा के यमुनानगर में एक सिरफिरे आशिक के कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश में नाकाम होने पर चाकुओं से गोदने का मामला सामने आया है.
छात्रा जब अपने घर में अकेली थी तब आरोपी शख्स ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर रेप करने की कोशिश की. छात्रा के विरोध करने पर युवकों ने चाकू से लड़कियों को गोद दिया. लड़की घायल हालत में अस्पताल में भर्ती है. पीड़ित छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा, 'घटना के बाद पीड़िता को मरा समझकर आरोपी फरार हो गए थे. हमने छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उचित कार्रवाई की जाएगी.'