हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उत्तराखंड में छह महीने पहले अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में 31 साल के टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान उत्तराखंड के मूल निवासी मुस्ताक अहमद के रूप में हुई है. पीड़िता की बहन द्वारा हाल ही में सेक्टर 5 थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय अदालत ने उसे छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
मृतक 35 साल की पूजा का शव उत्तराखंड के नदन्ना गांव में एक पुल के नीचे मिला था. पुलिस के अनुसार,अहमद उत्तराखंड की ही पूजा के साथ दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में था. वे 2024 के उत्तरार्ध तक गुरुग्राम में रह रहे थे. पुलिस ने कहा कि अहमद उत्तराखंड में टैक्सी चलाता था और 2022 में उसकी मुलाकात तलाकशुदा पूजा से हुई, जब वह उसे और उसकी मां को अपनी टैक्सी में इलाज के लिए अस्पताल ले गया था.
पुलिस ने कहा कि इस दौरान अहमद और पूजा के बीच संबंध बन गए और वे गुरुग्राम आ गए. गुरुग्राम में अहमद ने फिर से टैक्सी चलाना शुरू कर दिया और पूजा घरेलू काम करने लगी. दोनों दो साल तक साथ रहे. जांच के दौरान पता चला कि अहमद ने पूजा के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए पिछले साल किसी समय किसी और से शादी कर ली थी और पूजा को इस बारे में अक्टूबर 2024 में पता चला.
इससे दोनों में झगड़ा हुआ और अहमद उसे गुरुग्राम में छोड़कर उत्तराखंड चला गया. पूजा भी उसका पीछा करते हुए मुश्ताक के घर चली गई, जहां दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ. पुलिस ने बताया कि आरोपी के परिवार ने उन्हें घर से निकाल दिया. एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बताया कि पूजा से छुटकारा पाने के लिए अहमद उसे पिछले साल 15 नवंबर को अपनी बहन के घर ले गया. वहां एक दिन रुकने के बाद वह अगले दिन पूजा को घुमाने के बहाने नदन्ना नहर पर ले गया, जहां उसने चाकू से उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने उसके शव को चादर में लपेटा और पुल के नीचे छिपा दिया. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी कर्नाटक समेत कई जगहों पर छिपता रहा.