टैक्स चोरी के मामले में हरियाणा के कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर के घर और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है. पानीपत की समालखा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छोकर के घर पर सुबह 6 बजे ईडी और आयकर की तीन टीमें पहुंची.
कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर के घर, पेट्रोल पंप समेत रिश्तेदारों के घर पर भी छापेमारी की गई है. टैक्स चोरी की संभावना के चलते यह छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही जमीन खरीद-फरोख्त में भी गड़बड़ी का आरोप है. धर्म सिंह छोकर को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का काफी करीबी बताया जाता है.