scorecardresearch
 

CM खट्टर के काफिले ने फिर एक युवक को मारी टक्कर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले ने एक बार फिर एक युवक को कथि‍त तौर पर टक्कर मार दी है. घटना जींद जिले के सफीदों इलाके की है. रविवार को यहां सीएम की रैली थी, जिसके बाद हुए इस हादसे में युव‍क होशि‍यार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement
X
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले ने एक बार फिर एक युवक को कथि‍त तौर पर टक्कर मार दी. घटना जींद जिले के सफीदों इलाके की है. रविवार को यहां सीएम की रैली थी, जिसके बाद हुए इस हादसे में युव‍क होशि‍यार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जींद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग में पलंबर होशियार सिंह को मुख्यमंत्री के काफिले के एक वाहन ने टक्कर मार दी. युवक अचानक वाहन के करीब आ गया था, जिस कारण काफिले की पायलट गाड़ी दो बार युवक के ऊपर चढ़ गई. जोरवाल ने बताया कि रैली के बाद होशियार सिंह पास लगे पानी के कूलर से पानी पीकर लौट रहा था.

जोरवाल ने बताया कि युवक के टखने में चोट आई है और उसे तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने फौरन उसका इलाज किया और अब वह ठीक है.

सीएम का 'टक्कर मार' काफिला
गौरतलब है कि मार्च के महीने में भी करनाल जिले में तरावड़ी के पास खट्टर के काफिले के एक पीसीआर वाहन ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया था. उस हादसे में युवक की मौत हो गई थी. जबकि मार्च के महीने में ही पानीपत-सनौली मार्ग पर खट्टर के काफिले के एक रिकवरी वाहन ने कथित तौर पर एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो युवक जख्मी हो गए थे.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement