
हरियाणा सरकार ने आज अपना मंत्रिमंडल विस्तार किया है. दो नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. एक बीजेपी के कोटे से रहा है तो दूसरा जेजेपी के कोटे से आया है. बीजेपी ने RSS बैकग्राउंड को ध्यान में रखा है तो जेजेपी ने जाट समुदाय के हितों पर जोर दिया है. बीजेपी की तरफ से कमल गुप्ता को मंत्री बनाया गया है तो जेजेपी ने देवेन्द्र बबली को आगे किया है.
कमल गुप्ता की बात करें तो वे हिसार शहर से बीजेपी विधायक हैं. उन्हें वैश्य (बनिया) समाज का बड़ा नेता माना जाता है. उनका RSS बैकग्राउंड रहा है और सीएम खट्टर के भी करीबी माने जाते हैं. इससे पहले भी कई बार मंत्रिमंडल की रेस में रहे हैं, लेकिन किसी ना किसी वजह से उनका पत्ता कट जाता था. लेकिन इस मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें अपनी जगह मिल गई है.

हिसार शहर से बीजेपी विधायक कमल गुप्ता
उनके अलावा जेजेपी के कोटे से देवेन्द्र बबली आ गए हैं. हरियाणा के टोहाना से विधायक देवेंद्र जात समुदाय के बड़े नेता के तौर पर जाने जाते हैं. तत्कालीन प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला को विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने हरा रखा है. जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने ये तीसरी बार अपना मंत्रिमंडल विस्तार किया है. सीएम खट्टर ने पहले ही अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दे दी थी कि उनकी सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है. ये भी पहले से ही साफ था कि दोनों बीजेपी और जेजेपी के कोटे से एक-एक मंत्री बनाया जा सकता है.

हरियाणा के टोहाना से विधायक देवेन्द्र बबली
अब मंत्रिमंडल में शामिल होने के कई नेता सपने देख रहे थे. बीजेपी की तरफ से मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और बीजेपी विधायक दीपक मंगला को भी रेस का हिस्सा माना जा रहा था. खबर तो ये भी थी कि कई विधायक अपने RSS बैकग्राउंड का फायदा उठाना चाहते थे. लेकिन बाद में सरकार ने कमल गुप्ता के नाम पर मोहर लगा दी. वहीं जेजेपी ने जाट नेता देवेन्द्र बबली पर विश्वास जताया.