हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिव विज को उनके ट्विटर अकाउंट पर जान से मारने की धमकी मिली है. विज को ये धमकी शिव सक्सेना नाम के व्यक्ति ने दी.
विज ने मामले पर बोलते हुए कहा कि ऐसी धमकियों की परवाह नहीं. विज हरियाणा सरकार के ऐसे मंत्री हैं जो कि किसी ना किसी कारण के चर्चा में बने रहते हैं.
हाल ही में विज महिला अफसर से बदसलूकी करने के कारण विवादों में रहे. एक बैठक में उन्होंने एक महिला अफसर से 'गेट आउट' कहा. पुलिस अफसर ने बैठक से बाहर जाने से मना कर दिया और खुद विज को झुंझला कर बैठक से चले गए. शराब की तस्करी पर अफसर और मंत्री के बीच की बहस में नौबत यहां तक पहुंच गई.
बाद में महिला अफसर को ही इसकी सजा मिली और उसका तबादला कर दिया गया. ये एक मामला नहीं है बल्कि अपने बयानों को लेकर वो हमेशा खबरों में बने रहते हैं.