scorecardresearch
 

पत्नी की बीमारी के चलते लिव-इन में रह रहा था युवक, प्रेमिका ने सीने में चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

गुरुग्राम के DLF फेज-3 में लिव-इन पार्टनर ने अपने प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक हरीश, शादीशुदा और दो बेटियों का पिता था. उसकी पत्नी बीमार रहती थी, जिसके चलते वह यसमीत कौर के साथ लिव-इन में रह रहा था. झगड़े के बाद महिला ने उसकी छाती में चाकू मार दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
यसमीत कौर और हरीश . (Photo: Neeraj Vashisth/ITG)
यसमीत कौर और हरीश . (Photo: Neeraj Vashisth/ITG)

साइबर सिटी गुरुग्राम में 40 वर्षीय विवाहित व्यक्ति की लिव-इन पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान हरीश, निवासी गांव बलियावास फेज-1 के रूप में हुई है. वह एक कंपनी में कार्यरत था और दो बेटियों का पिता था. हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद DLF फेज-3 थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया, 2 अगस्त को नारायण हॉस्पिटल से सूचना मिली कि एक घायल व्यक्ति को लाया गया है, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जांच में पता चला कि मृतक हरीश DLF फेज-3 में यसमीत कौर नाम की महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. उसकी पत्नी लंबे समय से बीमार थी, जिसके चलते वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से अलग होकर यसमीत के साथ रह रहा था.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में साइबर ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, फर्जी सिम-ATM कार्ड समेत कई चीजें बरामद

परिजनों से बातचीत में सामने आया कि एक दिन पहले हरीश के गांव का युवक विजय उर्फ सेठी उससे मिलने आया था और दोनों साथ निकल गए थे. रात को हरीश ने फोन कर 1650 रुपये मंगवाए, जो उसके भतीजे ने फोन-पे (PhonePe) से भेज दिए. अगली सुबह यसमीत कौर ने परिजनों को फोन कर उसकी मौत की सूचना दी.

Advertisement

पुलिस जांच में सामने आया कि यसमीत को हरीश का अपनी पत्नी और घरवालों से संपर्क रखना पसंद नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर यसमीत ने हरीश की छाती में चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी महिला यसमीत कौर (उम्र 27 वर्ष) निवासी अशोक विहार, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया चल रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement