गुरुग्राम के डीएलएफ फेज II में पिछले हफ्ते एक भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया था. दरअसल एक एसयूवी रॉन्ग साइड से आ रही थी और एक बाइक सवार काफी तेज रफ्तार से अपनी साइड में चल रहा था. अचानक एक मोड़ पर बाइक की रॉन्ग साइड से आ रही एसयूवी से जोरदार टक्कर हो गई थी. इस हादसे में बाइक सवार अक्षत गर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
इस मामले में पुलिस ने एसयूवी चालक कुलदीप कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया था. हालांकि, उसे थाने से ही जमानत मिल गई थी. जांच में पता चला है कि कुलदीप कुमार के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. वह पुलिस को अपना डीएल उपलब्ध कराने में विफल रहा. गुरुग्राम पुलिस ने उसके खिलाफ बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने के मामले में मोटर वाहन अधिनियम की एक और धारा जोड़ी है.
आरोपी पर लग सकती है गैर इरादतन हत्या की धारा
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद कुलदीप कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) भी जोड़ी जा सकती है. गुरुग्राम पुलिस ने हादसे के लिए जिम्मेदारी एसयूवी से इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कलेक्ट करके जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेज दिया है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डैशबोर्ड की तरह गाड़ी का एक हिस्सा होता है जो तकनीकी चीजों का पता लगाने में मदद करता है.
24 अगस्त को रॉन्ड साइड ड्राइविंग करते पकड़ाया था
गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि इससे उन्हें यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते वक्त एसयूवी की स्पीड कितनी थी, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ और अधिक गंभीर धाराएं लगाई जा सकती हैं. इस बीच पुलिस की जांच में आरोपी कुलदीप कुमार ठाकुर के बारे में एक और तथ्य सामने आया है. वह पहले भी रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जा चुका है. हरियाणा पुलिस ने गत 24 अगस्त को रॉन्ग साइड ड्राविंग और गलत पार्किंग के लिए उसका चालान किया था.
कुलदीप ने बैक डेट में DL बनवाने की कोशिश की थी
कुलदीप कुमार ठाकुर घिटोरनी का रहने वाला है और एक पीआर कंपनी का सह-संस्थापक है. आजतक को यह भी पता चला है कि आरोपी बैक डेट में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए 17 सितंबर को एक परिचित के पास पहुंचा था. उस व्यक्ति ने आजतक को बताया कि हादसे वाले दिन कथित तौर पर कुलदीप ने उससे किसी वकील के लिए भी संपर्क किया था. अक्षत गर्ग के पीछे उसका एक और बाइकर फ्रेंड चल रहा था. उसके हेलमेट में लगे GoPro कैमरे में हादसे का पूरा मंजर कैद हो गया.
गुरुग्राम हादसे का वीडियो GoPro कैमरे में हुआ कैद
वीडियो में देखा गया कि एक महिंद्रा 3XO एसयूवी को तेज गति से गलत दिशा में लापरवाही से चलाया जा रहा है. एसयूवी के बोनट पर बीजेपी का स्टिकर भी लगा था. सामने से अक्षत गर्ग भी अपनी बाइक से तेज रफ्तार में आ रहा था. हालांकि, वह अपनी साइड में ड्राइव कर रहा था. उसकी बाइक सामने से आ रही एसयूवी से टकराई और अक्षत उछलकर एसयूवी के ऊपर गिर गया. उसकी मोटरसाइकिल इतनी क्षतिग्रस्त हो गई कि उसे पहचाना मुश्किल था. अक्षत को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.