scorecardresearch
 

गुरुग्राम में पुलिस के 13 जवान कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

गुरुग्राम में अब 13 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. संक्रमित इन पुलिसकर्मियों में 12 जवानों की तैनाती नाकों और थानों में की गई थी.

Advertisement
X
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर तैनात पुलिस के जवान (फोटो-PTI)
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर तैनात पुलिस के जवान (फोटो-PTI)

  • गुरुग्राम में पहले से संक्रमित 4 जवानों का इलाज जारी
  • 13 पुलिसकर्मियों में 12 जवान नाकों, थानों में थे तैनात

साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिसकर्मी तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. गुरुग्राम में अब 13 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. संक्रमित इन पुलिसकर्मियों में 12 जवानों की तैनाती नाकों और थानों में की गई थी. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पुलिसक्रमियों के संक्रमित पाए जाने से महकमे में हड़कंप मच गया है.

गुरुग्राम में इससे पहले भी हरियाणा पुलिस के 4 जवान संक्रमित हो चुके हैं जिनका स्पेशल कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी गौर करने लायक बात है कि लॉकडाउन 4.0 में मिली छूट के बाद साइबर सिटी में लगातार कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है. यह स्थिति इसलिए चिंताजनक है क्योंकि पुलिस के जवान फ्रंट लाइन के कोरोना वॉरियर्स हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में अब एक और एसएचओ कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है. नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के नंद नगरी थाने के एसएचओ कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. एसएचओ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एसएचओ के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 6 पुलिसकर्मियों को भी क्वारनटीन किया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दिल्ली पुलिस के 310 से ज्यादा पुलिसकर्मी अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी का इलाज हो चुका है और वो ठीक होकर वापस लौटे चुके हैं. वहीं एक पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement