scorecardresearch
 

e-साहित्य आजतक: हंसराज हंस ने कोरोना वॉरियर्स को किया सलाम, दिल्ली सीएम के लिए गाया गाना

e-साहित्य का शुक्रवार को पहला दिन है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में बीजेपी सांसद और सिंगर हंसराज हंस ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस सेशन को चित्रा त्रिपाठी ने मॉडरेट किया.

Advertisement
X
हंसराज हंस
हंसराज हंस

आजतक के खास कार्यक्रम e-साहित्य का शुक्रवार को पहला दिन है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में बीजेपी सांसद और सिंगर हंसराज हंस ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस सेशन को चित्रा त्रिपाठी ने मॉडरेट किया. हंसराज अपने घर पर ही मौजूद थे लेकिन आज तक की खास तकनीक के सहारे हंसराज हंस अपने घर से स्टूडियो तक पहुंचने में कामयाब रहे. हंसराज हंस ने इस अनूठे प्रयोग की काफी तारीफ की.


लॉकडाउन के लिए हंसराज हंस ने की पीएम मोदी की तारीफ

उन्होंने कोरोना के बारे में बात करते हुए कहा एक राज्य की दिक्कत में बाकी राज्य साथ आते हैं. एक मुल्क को दिक्कत हो तो बाकी मुल्क साथ देते हैं लेकिन ये संकट तो पूरी दुनिया पर बना हुआ है लेकिन हम खुशनसीब कि हमें पीएम मोदी के रुप में ऐसा लीडर मिला जिनका विजन बहुत शानदार है. जिन्होंने हमें टाइम पर बता दिया कि कुंडी लगा लो, सोशल डिस्टैंस कर लो और लॉकडाउन की घोषणा कर दी. अगर पीएम मोदी ऐसा ना करते तो हमारा भी हाल इटली, स्पेन और अमेरिका जैसा हो जाता.

Advertisement


इंसान का अहंकार उसे किस तरह ले डूबता है, हंसराज हंस ने इसे गाने के सहारे बताया


हंसराज हंस ने अपने खास अंदाज में इंसान के अहंकार को लेकर ये खास पेशकश दी

गरूर आसमां छूता था आदमी का जब
हयात मौत के पंजे में कसमसाई अब
जो तेज रौ थे मुसाफिर ठहर गए हैं अब
घरों में कैद शहंशाह गदा भी अब
सिमट के रह गए सब लोग एक झटके में
जो बात करने लगे थे खुदा के लहजे में...


कोरोना से डरना नहीं, कोरोना से लड़ना है

e-साहित्य आजतक में गायक और सांसद हंस राज हंस ने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बात की. अपनी सफलता का राज शेयर करते हुए कहा कि आज जो भी मुझे हासिल हुआ है वह दुआओं का असर है. उन्होंने यह भी कहा कोरोना से डरना नहीं, कोरोना से लड़ना है.


कोरोना वॉरियर्स के लिए हंसराज हंस ने गाई निदा फाजली की नज्म

गरज बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे मौला
चिड़ियों को दाना, बच्चों को गुड़धानी दे मौला..
दो और दो का जोड़ हमेशा चार कहां होता है
सोच समझवालों को थोड़ी नादानी दे मौला
फिर मूरत से बाहर आकर चारों ओर बिखर जा
फिर मंदिर को कोई मीरा दीवानी दे मौला..


गरीबी में कई दिन भूखे भी बिताए हंसराज ने, ठेलेवाले ने छीन ली थी थाली
हंसराज हंस ने अपने फर्श से अर्श तक के सफर के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे लेकिन भूख जोरों की लगी थी तो वो एक ठेलेवाले के पास गए. जब पैसे देने की बारी आई तो हंसराज ने बताया कि पैसे नहीं है तो उस शख्स ने हंस से थाली वापस छीन ली थी लेकिन जब हंसराज सफल हो गए तो उन्होंने उसी ठेलेवाले को जाकर दो हजार रुपए दिए और कहा कि अगर अब कोई गरीब तुम्हारे पास आए तो उसे भूखा मत जाने देना. उन्होंने कहा कि बंदे का वक्त बुरा होता था. बंदा बुरा नहीं होता. उसकी भी मजबूरी होगी. मुझे कहा गया था कि जब जेब खाली हो तो मन पर कंट्रोल रख तो मैं कई बार भूखा भी रहता था. मेरे हिसाब से सबका भला होना चाहिए.

Advertisement


हंस ने नित खैर मंगा से लेकर दिल टोटे टोटे हो गया जैसे गाने भी गाए
e-साहित्य आजतक में गायक और सांसद हंस राज हंस ने दर्शकों की मांग और एंकर चित्रा त्रिपाठी के कहने पर नित खैर मंगा से लेकर दिल टोटे टोटे हो गया जैसे हिट पंजाबी गाने भी सुनाए.


केजरीवाल को हंस राज हंस ने दिया संदेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए सांसद हंस राज हंस ने संदेश दिया कि कोरोना काल में सियासत से ऊपर होकर इंसानियत की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए सुनाया आ जा रे माही तेरा. इसके अलावा e-साहित्य आजतक पर गायक ने अपने जीवन संघर्ष को भी शेयर किया.


लाल मेरी पत रखियो से कोरोना वारियर्स को सलाम

हो लाल मेरी पत रखियो बला झूले लालण,

ओ लाल मेरी पत रखियो बला झूले लालण,

सिंदड़ी दा सेवण दा सखी शाह बाज़ कलन्दर,

दमादम मस्त कलन्दर अली दम दम दे अन्दर,

दमादम मस्त कलन्दर अली

दा पैला नम्बर, हो लाल मेरी पत रखियो बला...


e-साहित्य आजतक में हंस राज हंस ने अपनी इस प्रस्तुति के साथ कोरोना वारियर्स को सलाम किया.

Advertisement
Advertisement