scorecardresearch
 

गुरुग्राम: 109 साल के पति, 103 की पत्नी, कपल ने केक काट बताया लंबी उम्र का राज

शुद्ध वातावरण और अच्छे खानपान से इंसान एक लंबी आयु तक जीवित रह सकता है. इसका जीता जागता उदाहरण बना 100 साल से भी ज्यादा उम्र का ये कपल. इनका नाम दीनदयाल जैन और तारावती जैन. दीनदयाल जैन 109 साल के हैं. वहीं, उनकी पत्नी की आयु 103 वर्ष की है. आज भी ये दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. कपल ने अपना जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया.

Advertisement
X
गुरुग्राम:109 साल के कपल ने मनाया अपना जन्मदिन,
गुरुग्राम:109 साल के कपल ने मनाया अपना जन्मदिन,
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बजुर्ग मां-बाप ने अपनी चार पीढ़ियों के साथ मनाया जन्मदिन
  • संयुक्त परिवार ने उनसे जन्मदिन का केक कटवाकर मनाया जन्मदिन
  • 109 साल के दीनदयाल जैन,103 वर्ष की हैं तारावती जैन

साइबर सिटी गुरुग्राम में 100 साल से भी ज्यादा उम्र के कपल ने अपना जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया. बुजुर्ग मां-बाप ने अपनी-अपनी चार पीढ़ियों के साथ जन्मदिन मनाकर उन लोगों को संदेश दिया है जो इस पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं. अपनी सेहत के साथ-साथ दूसरों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ करते हैं. 

उनका कहना है कि शुद्ध वातावरण और अच्छे खानपान से इंसान एक लंबी आयु तक जीवित रह सकता है. इसका जीता जागता उदाहरण बने 100 साल से ऊपर का ये कपल. इनका नाम दीनदयाल जैन और तारावती जैन. दीनदयाल जैन 109 साल के हैं. वहीं, उनकी पत्नी की आयु 103 वर्ष की है. आज भी ये दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.

दीनदयाल और इनकी पत्नी शुद्ध वातावरण और अच्छे खानपान का विशेष ध्यान दिया. इसलिए इन्हें आज तक ऐसी कोई बीमारी नहीं हुई जिनसे इनकी सेहत को नुकसान पहुंच सके. वहीं, इस कपल से आशीर्वाद लेने के हरियाणा के पूर्व डीजीपी शील मधुर भी इस समारोह में शामिल हुए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

आज की जीवनशैली को देखते हुए अगर कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी के 70 बसंत भी देख लेता है, तो उसे गनीमत समझा जाता है. लेकिन बावजूद इसके इस प्रेमी युगल ने अपनी जिंदगी का ना सिर्फ शतक पार किया, बल्कि अभी भी ज़िंदगी का सफर साथ-साथ तय करने को पूरी तरह से समर्पित हैं. अब ऐसे में आप ही सोच सकते हैं कि अच्छा खान-पान शुद्ध वातावरण आपके लिए किसी अमृत से कम नहीं है.

Advertisement

109 साल के दीनदयाल जैन ने संयुक्त परिवार के साथ इतना लंबा जीवन व्यतीत किया कि अपने आप में एक मिसाल बन गई क्योंकि आज की बदलती जीवनशैली में ज्यादातर परिवार सिंगल फैमिली के साथ रहना पसंद करते हैं. तो वहीं, इस जैन फैमिली ने एक ऐसी मिसाल पेश की है कि उनकी आज चौथी पीढ़ी अपने परिवार में एक साथ मिलकर रह रही है. इस संयुक्त परिवार ने उनसे जन्मदिन का केक कटवा कर इस दिन को खास बना दिया.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कहीं ना कहीं संयुक्त परिवार का ही ये नतीजा है कि आज उनके पोते आज उनसे जन्मदिन का केक कटवा रहे हैं. तो लोगों को भी समझना होगा कि संयुक्त परिवार में रहकर ही व्यक्ति कामयाबी के शिखर पर पहुंच पाता है. अन्यथा एकल परिवार बिखर कर टूट जाता है तो हमारी अपील है कि अपने बुजर्गो का सम्मान कीजिये.

 

Advertisement
Advertisement