गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका नाबालिग बेटा गंभीर रूप से झुलस गया. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज जारी है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक सुशील रेवाड़ी के कुंभवास गांव का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ शिकोहपुर में किराए के मकान में रह रहा था. सोमवार सुबह करीब 5 बजे सुशील की नींद गैस की गंध से खुली.
यह भी पढ़ें: AI की मदद से पकड़े गए बदमाश... गुरुग्राम में बाइकर्स से मारपीट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उसने तुरंत अपने बच्चों को कमरे से बाहर निकाल दिया. हालांकि, जैसे ही सुशील ने लाइट ऑन कर स्थिति देखने की कोशिश की, गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया और कमरे में आग लग गई.
इस हादसे में सुशील बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया. घटना के बाद पड़ोसियों ने आग बुझाने में मदद की और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में पराठे खाने गए शख्स का हुआ विवाद... युवकों ने कई KM कार से दौड़ाकर मारी गोली